Taran Taran: Santa Singh and his family stationed in Jalandhar PAP

तरनतारनः जालंधर पीएपी में तैनात संता सिंह व उसके परिजनों ने तरनतारन जिले के गांव घरियाला में एक युवती को डंडे से पीटने और किडनैप करने की कोशिश का आरोप लगा है। घर में लगे सीसीटीवी में सारी वारदात कैद हो गई। फिलहाल, संता सिंह और उसके परिवार पर थाना सदर पट्टी की पुलिस ने केस दर्ज किया है। लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। घटना को अंजाम देते समय संता सिंह बिना वर्दी के आया था। पीड़िता के माता-पिता विदेश में रहते हैं और वह अपनी नानी के पास रहती है। मारपीट के बारे में पीड़िता और उसकी नानी खुद को अनजान बता रहे हैं।

हरजिंदर कौर निवासी घरियाला ने बताया कि उसकी दोहती और वह घर में थे। इसी दौरान संता सिंह अपनी पत्नी, बेटे और बेटी के साथ उनके घर घुस आया। घर घुसते ही उसने घर का मुख्य दरवाता बंद कर दिया। इसके बाद संता सिंह कमरे में दाखिल हुआ और उसकी 18 वर्षीय दोहती को बालों से पकड़ बाहर ले जाने की कोशिश की। उसने और उसकी दोहती ने विरोध जताया तो संता सिंह ने उसकी दोहती को डंडों से पीटना शुरू कर दिया। इसी दौरान वह उसका बेटा उनकी दोहती को बालों से पकड़ घसीटते हुए घर के बाहर ले गए और अपनी गाड़ी में जबरदस्ती बिठाने की कोशिश की। लोग जुटे तो भाग गए।

पीड़िता के भाई के थानेदार की बेटी से हैं संबंधः जांच कर रहे एएसआई गुरचरण सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर संता सिंह और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी संता सिंह पीएपी जालंधर में थानेदार तैनात है और संता सिंह की बेटी के साथ पीड़िता के भाई के संबंध थे और इसी रंजिश में वह उनके घर आया था।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।