संस्कृति KMV में आज अंडर 14 साल के लड़को की टेनिस बॉल क्रिकेट प्रियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य मुकाबला दर्शन अकादमी और CT पब्लिक स्कूल की टीम के साथ हुआ इसमें प्रधानाचार्य रचना मोंगा ने इसका सिक्का उछाल कर मैच को शुरू किया इस अवसर पर दोनों टीमों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। फाइनल मैच में दर्शन अकादमी ने CT पब्लिक स्कूल को हरा कर पहला स्थान हासिल किया जबकि मेज़बान KMV संस्कृति व पुलिस DAV के मध्यम में हुआ मैच में पुलिस DAV को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ SK KMV देवस्य को मैन ऑफ़ द मैच दर्शन अकादमी के परमवीर को मैच ऑफ़ द सीरीज़ और CT पब्लिक स्कूल के कार्तिक को बेस्ट फील्डर दर्शन अकादमी के अखिल व पुलिस DAV के कुलदीप को बेस्ट विकेट कीपर व विपिन (दर्शन अकादमी) को बेस्ट गेंद बाज़ की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया
पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान रविंदर शर्मा प्रधान एमच्यौर टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन ने विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इसमें गुरमीत कौर और डॉ. प्रदीप सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।