The girl did the boy sitting on a fast speed bike, IPS officer shared the video

नई दिल्लीः दिल्ली की सड़कों पर बाइक स्टंट करना एक साधारण सी बात तो गई है। लेकिन दिल्ली की व्यस्त सड़कों पर एक कपल ने जान जोखिम में डालकर प्यार का सार्वजनिक इजहार किया। प्यार के खतरनाक स्टंट के दौरान लड़की बाइक पर लड़के के आगे आ गई और लड़के को चूमने लगी। हालाकि वीडियो में कपल का चेहरा और बाइक का नंबर दिखाई नहीं दे रहा है, किन्तु लड़की बाइक के फ्यूल टैंक पर बैठी हुई है। इस दौरान लड़का तेज बाइक चला रहा था। प्यार के खतरनाक स्टंट के दौरान लड़की बाइक पर लड़के के आगे आ गई और लड़के को चूमने लगी। ये वीडियो पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डेन का है। चौंकाने वाली बात तो ये है कि कपल ने प्यार के स्टंट को उस समय अंजाम दिया जब सड़क पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा थी। पुलिस वीडियो की जांच कर रही है।

पुलिस अफसर बोलेः ट्विटर पर आईपीएस ऑफिस एचजीएस धलिवाल ने इस वीडियो को शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन लिखा- राजौरी गार्डेन क्रॉसिंग के पास। मोटर वेहिकल एक्ट में नए सेक्शन की जरूरत। डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने अपील की है कि वीडियो शूट करनेवाला आकर उनके मिले एवं इस मामले के बारे में ज्यादा से ज्यादा सूचना देवे। पुलिस का कहना है कि, अभी मामला आईपीसी के सेक्शन 279 का बनता है।

कपल पर कार्रवाई की मांगः सोशल मीडिया पर काफी लोगों ने इस वीडियो पर कमेन्ट किया है और कपल पर कार्रवाई की मांग भी की है। एक शख्स ने लिखा कि नए कानून की जरूरत नहीं है, बिना हेलमेट सफर करने और बिना इंडिकेटर लेन चेंज करने के लिए भी कार्रवाई की जा सकती है। एक यूजर ने लिखा कि ये अपने लिए और दूसरों के लिए भी आत्मघाती है। एक अन्य व्यक्ति ने लिखा कि यह मूर्खता की चरमसीमा है। वहीं, एक महिला ने लिखा कि उम्मीद करती हूं कि दिल्ली पुलिस सिर्फ वीडियो अपलोड नहीं करती होगी, कपल को लेकर कार्रवाई भी हुई होगी। एक व्यक्ति ने लिखा कि अगर कपल के साथ कोई घटना हो जाती तो किसे ब्लेम किया जाता। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया है। सैकड़ों बार इसे अलग-अलग अकाउंट से शेयर किया गया है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।