This terrorist may be declared today as Global Terrorist, Pakistan will have to suffer.

नई दिल्लीः संयुक्त राष्ट्र पुलवामा आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित कर सकता है। खबरों के मुताबिक, चीन इस बार अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने से रोकने के लिए वीटो का इस्तेमाल नहीं करेगा। अगर आतंकी अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित किया जाता है तो कई मायनों में इसका असर पाक पर भी पड़ेगा।
बुधवार को संयुक्त राष्ट्रॅ संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक है। पिछली बार इसी बैठक में चीन ने अपने वीटो का इस्तेमाल करके अजहर को बचा लिया था। उसने अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने पर तकनीकी रोक लगा दी थी। लेकिन इस बार चीन नरम पड़ता दिख रहा है। चीन ने मंगलवार को ऐसे ही कुछ संकेत दिए हैं।
चीन ने कहा कि इस मसले को ‘सही तरीके’ से हल करने का प्रयास किया जाएगा। हालांकि, चीन ने इसके लिए कोई समयसीमा तय नहीं की है। पुलवामा समेत कई आतंकी हमलों के दोषी अजहर को चीन चार बार बचा चुका है। वहीं पुलवामा हमले के बाद अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस संयुक्त राष्ट्र में अजहर के खिलाफ प्रस्ताव लेकर आए थे। ऐसे में चीन पर ना केवल भारत बल्कि अन्य देशों का दबाव भी बना हुआ है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।