जालंधर (दिनेश) : आज भाजपा स्पोर्ट्स सेल जालंधर की एक बैठक रखी गई। जिस की अध्यक्षता स्पोर्ट्स सेल के जिला अध्य्क्ष अमित भाटिया ने की पंजाब प्रधान स्पोर्ट्स सेल मनीष विज विशेष तौर पर इस बैठक में उपस्थित रहेऔर आने वाले दिनों में चुनाव के प्रचार के बारे में चर्चा की। मनीष विज ने अपने स्पोट्स सेल के सभी कार्यकर्ताओं मैं अपनी बातों से जोश भर दिया और निर्देश दिया कि आने वाले चुनावों में स्पोर्ट्स सेल की सारी टीम बूथ में काम करे और सरदार चरणजीत अटवाल जी के लिए प्रचार करे और नरिंदर भाई मोदी को प्रधानमंत्री बनने में स्पोट्स सेल का अहम भूमिका हो इस मौके पर ज़िला अध्यक्ष अमित भाटिया ने अपनी सारी टीम की तरफ से पंजाब प्रधान मनीष विज को विश्वास दिलाया की वो और उनके सारे कार्यकर्त्ता सरदार चरणजीत सिंह अटवाल जीत हासिल करने में कोई कमी नहीं रखेंगे। साथ ही अमित भाटिया ने आनेवाले दिनों मैं प्रचार की एक रूप रेखा तैयार की जिस मैं पूरे स्पोर्ट्स सेल के कार्यकर्ता पूरे जालंधर मैं प्रचार करेंगे। जिसमें वो कार्यकर्ता को लेकर खेलो वाले स्थानों पर अपनी टीम के साथ चरणजीत अटवाल जी को
वोट करने के लिये जनता से अपील करेंगे।जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित जिला महामंत्री भाजपा स्पोर्ट्स सेल हरजिंदर सिंह बाबू अरोड़ा, जय कल्याण, सनी भगत, हनी अरोड़ा ,दिनेश मल्होत्रा ,सतपाल सत्ता, करण शर्मा ,सोनू सहोता ,हरदीप सिंह सोनू ,मयंक मल्होत्रा, विश्व महेंद्रु, राहुल जैन ,कुलदीप सिंह ,गोरी शर्मा, उपस्थित हुए।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।