उड़ान स्पेशल स्कूल ने जे सी आई जालंधर ग्रेस के सहयोग से स्पेशल बच्चों के लिए की फन पार्टी
जालंधर उड़ान स्पेशल स्कूल द्वारा जे सी आई जालंधर ग्रेस के सहयोग से स्पेशल बच्चों को और स्पेशल फील करवाने के लिए एक दिवसीय फन पार्टी का आयोजन किया गया जिसे फाइन फनशाला टीम द्वारा आयोजित किया गया। उड़ान स्पेशल स्कूल की डायरेक्टर मीनू शाही द्वारा सभी बच्चों का स्वागत किया गया। सभी ने सबसे पहले पूल पार्टी को एन्जॉय किया और अपने अध्यापकों के साथ मिलकर सेल्फी भी ली। जे सी आई जालंधर ग्रेस की प्रेजिडेंट हरप्रीत कौर भी इस अवसर पर उपस्थित थे। बच्चों ने डांस के साथ साथ रेन डांस का लुतफ उठाया ,लाइव लूडो खेली ,राइड्स लिए और हस्ते गाते अपना दिन बताया। मीनू शाही ने कहा कि इन बच्चों की खुशी से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।