जालंधर :अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जालंधर महानगर इकाई द्वारा राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 76वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर साई दास एंग्लो संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल जालंधर में एक संगोष्ठी का आयोजन करवाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ राकेश कुमार जी और विशेष उपस्थिति अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पंजाब प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री श्री शमशेर सिंह चौहान जी रहे। कार्यक्रम की शुरुआत विद्या के देवी मां सरस्वती और युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र के सामने दीप प्रज्वलन के साथ की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ राकेश कुमार जी ने कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस का महत्व समझाया।
एबीवीपी प्रदेश संगठन मंत्री श्री शमशेर सिंह चौहान जी ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 76वें स्थापना दिवस की बधाई देते हुए विद्यार्थी परिषद के इतिहास के ऊपर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस तरह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास में मदद कर्ता है ।उन्होंने अभाविप के विभिन्न आयाम गतिविधियों से भी विद्यार्थियों को अवगत करवाया और विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत मैं विद्यार्थियों को नशा मुक्त पंजाब को लेकर शपथ दिलाई गयी और वृक्षारोपण करवाया गया। इस कार्यक्रम में अभाविप पंजाब के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ पंकज बगगा जी, विभाग प्रमुख श्री खुशमीत सोहल जी ,पूर्व प्रांत अध्यक्ष श्री राकेश कुमार जी, महानगर सोशल मीडिया प्रमुख श्री पारस जी,महानगर कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।