आईवी वर्ल्ड स्कूल, जालंधर में छात्रों के पठन अभ्यास और पुस्तकों के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए वल्र्ड बुक डे के अवसर पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ करवाई गईं जिसमें सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।इसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार से पुस्तकों का अवलोकन किया जैसे :­पुस्तक पठन के पश्चात् सारांश लिखना, पुस्तक में से अपने मनपसंद चरित्रों के नाम की सूची तैयार करना, पोस्टर बनाना, कहानी लिखना, अपने मनपसंद लेखक की रचना पढ़कर उसकी विशेषताएं बताना आदि शामिल था। पुस्तक पठन से विद्यार्थियों के शब्दभंडार में वृद्धि और लेखन कौशल का विकास होता है।पुस्तकें हमारे ज्ञान को बढ़ाने के साथ ­ साथ हमारी सृजनात्मक क्षमता को भी बढ़ाती हैं।

श्रीमती एस.चौहान , प्रधानाचार्या आईवी वर्ल्ड स्कूल ,जालंधर ने इस कार्य के लिए आइवियन्स द्वारा किए गए प्रयत्नों और उत्साह की खूब प्रशंसा की ।वासल एजुकेशनल सोसाइटी के प्रधान श्री के.के वासल जी, चेयरमैन श्री संजीव वासल जी, उपाध्यक्ष श्रीमती ईना वासल जी, सी. ई.ओ श्री राघव वासल जी तथा निर्देशिका श्रीमती अदिती वासल जी ने भी सभी छात्रों तथा शिक्षकों के प्रयत्नों की सराहना की तथा उन्हें बताया कि पुस्तकें हमारी सबसे अच्छी मित्र होती है। इन्हें ज्ञान का ‘पावर हाऊस’ भी कहा जाता है। पुस्तकें हमारे अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं अतः भविष्य में भी इस प्रकार की और अधिक गतिविधियाँ करवाई जाएंगी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।