जालंधर  :इनोसेंट  हार्ट्स स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन में गर्मियों की छुट्टियों के दौरान बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन
किया गया। इस समर कैंप का आरंभ जुम्बा एक्सरसाइज़ के साथ हुआ। समर कैंप के पहले ही दिन विद्यार्थियों
के चेहरों पर छाई प्रफुल्लता व उनकी जिज्ञासु प्रवृत्ति की झलक देखने को मिली। बच्चों ने प्रत्येक गतिविधि में
बड़े उत्साह से भाग लिया। इस समर कैंप को लगाने का उद्देश्य बच्चों का शारीरिक, रचनात्मक और बौद्धिक
विकास करना तथा उनमें आत्मविश्वास की भावना को जागृत करना है, जिससे विद्यार्थी अपने व्यक्तित्व को
निखार सकें। समर कैंप में बच्चों के लिए अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया जैसे पब्लिक स्पीकिंग,
वेस्टर्न डांस (हिप हॉप, सालसा) म्यूज़िक इंस्ट्रूमेंट (ड्रम, पियानो, गिटार), आर्ट के अंतर्गत कैलीग्राफी, रेज़िन
आर्ट एंड मैक्रेम, मंडाला एंड वरली आर्ट। बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए इनोसेंट हार्ट्स ने
जाने-माने कोरियोग्राफर्स, संगीतकार और मशहूर कलाकारों की विशेषज्ञता के साथ इस समर कैंप का आयोजन
किया है। ग्रीन मॉडल टाऊन में फन गेम्स के लिए बुलाए गए इवेंट ऑर्गेनाइजर श्रीमान रिंकू ने बच्चों से बहुत-सी
फन गेम्स करवाईं। बच्चों ने फन गेम्स में खूब मस्ती की।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।