जालंधर : ए.पी.जे इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग टेक्निकल कैंपस डॉ सत्या पॉल फाउंडर प्रेसिडेंट ए.पी.जे एजुकेशन सोसाइटी का 100वा जनम दिन मनाया गया इस समारोह में डॉ सत्या पॉल को शर्धांजलि दी गयी और फाउंडर डे के रूप में मनाया गया इस समारोह का आरम्भ इक बहुत ही मनमोहक़ भजन ‘हे राम’ से की गयी जो की पुलकित शुभम रोहित और जतिन (MBA 3) द्वारा गाया गया पुलकित खन्ना र उनके ग्रुप ने देश भक्ति के गीत गाकर सबको भावुक करदिया MBA साल 3 की BCA1 की हरलीन और BTECH 4 की वंशिका ने सोअरिंग हाई इज़ माय नेचर पे विशेष वार्ता की डॉ सत्या पॉल अवार्ड फॉर ह्यूमन वैल्यू के दो विजेता रहे जिनको 10000 रुपए से सम्मानित किया गया के नाम राघव भरोट MBA3 और संजना MCA4 है डॉ राजेश बग्गा निर्देशक APJIMETC में डॉ सत्या पॉल की तारीफ करते हुए बताया की वह एक अनुभवी व्यक्ति थे और उनके किये हुए कार्य बच्चों को प्रोत्साहित करते है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।