एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में  ज़ूम ऐप के जरिए अध्यापक दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय के प्रीफेक्टोरियल बोर्ड और विद्यालय के विद्यार्थियों  द्वारा अध्यापकों को प्रेम पूर्ण भेंट थी।  इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने हिंदी और अंग्रेजी में- कविता, मनमोहक गीत, नृत्य और नाटक प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने एक वीडियो भी  दिखाई जिसमें प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य ,अध्यापकों तथा पूर्व छात्रों के विचारों को प्रस्तुत किया गया ।इस प्रस्तुति ने सभी को भाव विभोर कर दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गिरीश कुमार जी ने कहा कि अध्यापक उस माली की तरह होते हैं जो अपने विद्यार्थी रूपी बगीचे की सुंदरता को बढ़ाने के लिए सतत् परिश्रम करते हैं। अध्यापक विद्यार्थी के जीवन में  नींव के पत्थर का कार्य करते हैं जो उनकी जीवन रूपी इमारत को खूबसूरत व मजबूत बनाते हैं। अध्यापक बच्चों को प्रेरणा देकर,उनमें सकारात्मक ऊर्जा भरकर  उनके सुखद व समृद्ध भविष्य का निर्माण करते हैं।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।