एपीजे स्कूल रामा मंडी में प्रधानाचार्य श्री ए.के. शर्मा जी के नेतृत्व अधीन दीपावली पर्व को रैजल डैजल प्री दिवाली बैश के रूप में मनाया गया l इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य त्योहारों के मौसम में विद्यार्थियों की कल्पना, कलात्मक प्रवृत्ति व प्रतिभा को निखारना रहा l कार्यक्रम का शुभारंभ ज्योति प्रज्ज्वलित कर सेमी क्लासिक नृत्य से किया गया l इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों के लिए विशेष प्रकार की गतिविधियों का प्रबंध किया गया l कक्षा पांचवीं से लेकर दसवीं तक के विद्यार्थियों ने दीया सजावट, तोरण मेकिंग, बनाना आदि जैसी कलात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l विद्यालय के विद्यार्थियों ने म्यूजिक में भी बढ़ – चढ़करहिस्सा लिया और कई गीत गाए l विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों ने ड्रेस टू इंप्रेस , कुकिंग विद आउट फायर और उनके द्वारा रैंप वॉक भी प्रस्तुत की गई l इन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान ग्रहण वाले विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया l
राजस्थान का लोकनाच कालबेलिया स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया,जिसे देख सबके पाँव थिरकने लग गए और प्रत्येक दर्शक झूम उठा l

अंत में प्रधानाचार्य श्री ए के शर्मा जी ने प्रतियोगिताओं में विजेता रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कारों से सम्मानित कियाl विद्यार्थियों को भविष्य में और भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया ता ज़ो वे अपने माता पिता का नाम भी ऊंचा करें l उन्होंने विद्यार्थियों की सृजनात्मक व कलात्मक प्रवृत्ति की खूब प्रशंसा की l अंत में उप प्रधानाचार्य श्रीमति आरती शौरी भट्ट जी ने अपने वोट ऑफ थैंक्स ने सभी अभिभावकों के सकारात्मक सहयोग की खूब प्रशंसा व कार्यक्रम की सफलता के अभिभावकों का हार्दिक धन्यवाद दिया l

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।