भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के पोस्टग्रेजुएट
डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशंस के द्वारा इंटर कॉलेज प्रतियोगिता आई.टी.
गेमट-2022 का सफल आयोजन करवाया गया. इस आयोजन में 250 से भी अधिक छात्राओं
ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भाग लेते हुए पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन, ऐड मेड शो, ग्रुप डांस,
सोलो डांस, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, आई.टी. क्विज, आई.टी. कॉलाज, नेट सैवी, रंग-तरंग,
फैशन शो, फैंसी ड्रेस, लॉजिक बिल्डिंग, पोस्टर मेकिंग तथा लोगो डिज़ाइनिंग जैसी 13
प्रतियोगिताओं में अपनी सृजनात्मक सूझ-बूझ को बेहद खूबसूरती के साथ प्रदर्शित किया.
विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बतौर मुख्य मेहमान इस प्रोग्राम में शिरकत
करते हुए अपने संबोधन के दौरान कहा कि ऐसे आयोजन जहां छात्राओं की छुपी हुई प्रतिभा
को निखारने एवं संभालने के लिए एक उचित मंच प्रदान करते हैं वही साथ ही उनकी
सृजनात्मकता एवं ज्ञान के दायरे को और अधिक विशाल करने में भी सहायक साबित होते
हैं. इसके अलावा उन्होंने छात्राओं को आई.टी. सेक्टर में रोज़गार के अवसरों के बारे में
अवगत करवाया और साथ ही सफलता हासिल करने के लिए जीवन में मेहनत के पथ पर
चलने के लिए भी प्रेरित किया. विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी तीक्ष्ण बुद्धि एवं विषय की
समझ को पेश करते हुए पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में से तनु सुमन, हरप्रीत एवं
के.वी. सोनल ने संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया. मेघदीप और सुखनंदन कौर दूसरे
स्थान पर रही जबकि तीसरा स्थान खुशी को प्राप्त हुआ. पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में
जस्स कौर पहले स्थान पर रही. दूसरा स्थान प्रभजोत कौर को प्राप्त हुआ और तीसरे स्थान
पर सुखनंदन कौर ने अपना नाम अंकित करवाया. इसके साथ ही सोलो डांस प्रतियोगिता में
से पायल, हरजोत एवं निकिता ने पहला, नंदिनी शर्मा ने दूसरा और सुखनंदन कौर व
गुरजीत कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. ग्रुप डांस प्रतियोगिता में से सोनिया और जसवीर
कौर की टीम पहले, साक्षी, रितिका, हरलीन, संदीप एवं चरणजीत कौर की टीम दूसरे और
किरण, प्रियंका, जसप्रीत और हरप्रीत की टीम तीसरे स्थान पर रही. लोगो डिज़ाइनिंग
प्रतियोगिता में से जहां तमन्ना पहले हरप्रीत कौर दूसरे और अमनदीप कौर तीसरे स्थान पर
रही वहीं साथ ही आई. टी. कोलाज प्रतियोगिता में से दीपाली ने पहला, निकिता और गुरलीन

कौर ने संयुक्त रूप से दूसरा और सोनिया बाला ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. ऐड मेड शो में
से तरनदीप कौर, जसमीत कौर, नवरूप भल्ला, रमन, प्रिया और शेफाली की टीम को विजेता
चुना गया. रंग-तरंग प्रतियोगिता में से अनामिका और सिमी की टीम पहले, भानु और रमन
की टीम दूसरे और सेजल एवं जसमीन की टीम तीसरे स्थान पर रही. बेस्ट आउट ऑफ
वेस्ट प्रतियोगिता में से अवनीत कौर ने पहला, सेजलप्रीत कौर ने दूसरा और निशा शर्मा एवं
मनदीप कौर ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा नेट सेवी प्रतियोगिता
में से मेघदीप एवं सुखनंदन ने संयुक्त रूप से पहला, जसमीत और कुलप्रीत ने दूसरा और
मनदीप कौर मुल्तानी, हरप्रीत कौर, मीरा और प्रभजोत ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान
हासिल किया. इसके साथ ही फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में से भावना,मेघदीप और आरती ने
क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान अपने नाम करवाया. आई. टी. क्विज़ प्रतियोगिता में से
मेघदीप, सिमरन कौर, सुखनंदन कौर की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि नंदनी
संगर, हर्षिता और नंदिनी शर्मा की टीम दूसरे और मनलीन, मुस्कान एवं रमा मेनहास की
टीम तीसरे स्थान पर रही. मॉडलिंग में से सलोनी को मिस शाइनिंग स्टार के खिताब के
साथ सम्मानित किया गया जबकि मिस एलीगेंट के लिए हरप्रीत, मिस ग्रेसफुल के लिए
विशाखा एवं मिस चार्मिंग के लिए पवनदीप कौर को चुना गया. मैडम प्रिंसिपल ने सभी
विजेता छात्राओं को इनाम प्रदान करते हुए इस प्रोग्राम के सफल आयोजन के लिए डॉ. सुमन
ख़ुराना, डॉ. प्रदीप अरोड़ा, डॉ. रवि खुराना एवं समूह अध्यापकों के द्वारा किए गए प्रयत्नों
की भी प्रशंसा की.

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।