भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के अंतर्गत पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ एनिमेशन की ओर से
ह्यूऑन के सहयोग के साथ डिजिटल आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया. इस प्रोग्राम में श्री अक्षय अरोड़ा, ऑफिशियल पार्टनर, ह्यूऑन संचालक के रूप में उपस्थित हुए. छात्राओं को सिखाते हुए रिसोर्ट पर्सन ने सम्मोहक डिजिटल आर्ट बनाने के लिए पेन टैबलेट का उपयोग करने का कौशल और पेचीदगियों के बारे में विस्तार से समझाया. छात्राओं ने डिजिटल कला प्रतियोगिता के दौरान अपनी कला एवं प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया और बेहद रचनात्मक ढंग से इंफोग्राफिक्स बनाकर प्रस्तुत किए. विजेताओं को ह्यूऑन द्वारा प्रायोजित डिजिटल पेन टैबलेट और उपहार वाउचर भी प्रदान किए गए. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने सभी विजेताओं को बधाई दी और प्रतिभागियों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की. इसके साथ ही उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए डॉ. गोपी शर्मा, डायरेक्टर, डी.डी.यू. कौशल केंद्र तथा एनिमेशन विभाग के द्वारा किए गए प्रयत्नों की सराहना की.