भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा पूरे जोश एवं उत्साह के साथ दीपावली का त्यौहार मनाया गया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने समूह स्टाफ सदस्यों एवं छात्राओं को दिवाली के अवसर पर शुभकामनाएं दी. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने जहां शांति और आपसी प्रेम-प्यार के साथ इस त्यौहार को मनाने की बात की वहीं साथ ही पर्यावरण प्रदूषण के संबंध में चिंता व्यक्त करते हुए सभी को प्रदूषण रहित इको फ्रेंडली दिवाली मनाने की भी अपील की. उन्होंने यह भी कामना की कि रोशनी का यह त्योहार हर किसी की जिंदगी में हर्षोल्लास, सफलता एवं आर्थिक खुशहाली लेकर आए. आगे बात करते हुए उन्होंने यह भी बताया कि यह वर्ष विद्यालय के लिए सफलताओं से भरा हुआ रहा और इस श्रंखला की भविष्य में भी इसी प्रकार निरंतरता की उन्होंने दिल से कामना की. इसके अलावा विद्यालय के कंप्यूटर क्लब के द्वारा भी ग्रीन एवं प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने के संदेश को फैलाने के मकसद के साथ में पोस्टर मेकिंग, रंगोली प्रतियोगिता एवं पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन जैसी गतिविधियों का आयोजन करवाया गया. अपने पोस्टर्स एवं रंगोली के द्वारा जहां छात्राओं ने पटाखों से मुक्त पर्यावरण स्वच्छता को मुख्य रखते हुए दिवाली के त्योहार को मनाने के संबंध में जागरूकता पैदा की वहीं साथ ही पावर पॉइंट प्रेजेंटेशनज़ के द्वारा इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के विभिन्न तरीकों के बारे में भी जानकारी सांझा की. मैडम प्रिंसिपल ने सभी विजेता छात्राओं को शाबाशी देते हुए इस आयोजन के लिए डॉ. सुमन खुराना, अध्यक्षा, कंप्यूटर साइंस विभाग एवं समूह प्राध्यापकों के द्वारा किए गए प्रयासों की भी प्रशंसा की.
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।