भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर छात्राओं के
सर्वपक्षीय विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है. महिलाओं को वैश्विक स्तर पर रोज़गार प्राप्ति
के लिए सक्षम बनाने के अपने दृष्टिकोण एवं मिशन के मद्देनज़र करियर काउंसलिंग और
कैरियर जागरूकता के संबंध में विभिन्न सेमिनार, वर्कशॉप, एक्सटेंशन लेक्चर एवं
इंटरएक्टिव सेशंस आदि विद्यालय में समय-समय पर आयोजित किए जाते रहते हैं. इसी
श्रंखला में कॉलेज के सेंटर फॉर कॉम्पिटेटिव एग्ज़ाम्स के द्वारा टिप्स टू क्रैक आई.ए.एस. एंड
अदर कॉम्पिटेटिव एग्ज़ाम्स इन द फर्स्ट अटेम्प्ट विषय पर एक दिवसीय वर्कशॉप का
आयोजन करवाया गया. डॉ. मधुर एम. महाजन, सीनियर फैकल्टी, पी.जी. डिपार्टमेंट ऑफ
इकोनॉमिक्स, जी.जी.डी.एस.डी. कॉलेज, चंडीगढ़ ने स्रोत वक्ता के रूप में शिरकत की. अंडर
ग्रेजुएट स्तर की सेमेस्टर तीसरे एवं पांचवें और पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर सेमेस्टर पहले एवं
तीसरे की लगभग 400 छात्राओं के लिए आयोजित हुई इस वर्कशॉप में डॉ. मधुर ने संबोधित
होते हुए छात्राओं को आई.ए.एस., पी.सी.एस., डिफेंस, आई.ई.एस., यू.जी.सी.-नेट आदि जैसी
प्रतियोगी परीक्षाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी देने के साथ-साथ ऐसी परीक्षाओं की
तैयारी के लिए ज़रूरी नीतियों के बारे में महत्वपूर्ण ज्ञान सांझा किया. इसके अलावा उन्होंने
छात्राओं को जीवन में उद्देश्य को निर्धारित करने के प्रति प्रोत्साहित करते हुए विभिन्न
आई.ए.एस. अफसरों की उदाहरण दी जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद परीक्षाएं पास
कर बाकियों के लिए मिसाल कायम की है. आगे बात करते हुए डॉ. मधुर ने छात्राओं को बड़े
सपने देखने के लिए प्रेरित किया और अपने समय का सदुपयोग करते हुए अपने सपनों को
साकार करने के लिए सदा प्रयत्नशील रहने के लिए भी प्रेरित किया और साथ ही छात्रों के
द्वारा पूछे गए विभिन्न सवालों के जवाब भी डॉ. महाजन, श्री राज ठाकुर एवं श्री संदीप
सलारिया के द्वारा बेहद सरल ढंग से प्रदान कर उनकी शंकाओं का निदान किया. विद्यालय
प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने छात्राओं को विषय की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने
के लिए डॉ. मधुर के प्रति आभार व्यक्त कर करते हुए बताया कि विद्यालय के सेंटर फॉर
कॉम्पिटेटिव एग्ज़ाम्स के द्वारा छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में उत्तमता प्राप्त करने के काबिल
बनाने के लिए के महत्वपूर्ण प्रोग्राम आयोजित किए जाते रहते हैं ताकि वह अपने जीवन में
मेहनत, दृढ़ निश्चय एवं सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ते हुए जहां सशक्तिकरण हासिल
कर सकें वहीं साथ ही वह आर्थिक तौर पर भी मजबूत बन सके. इसके साथ ही उन्होंने इस

सफल आयोजन के लिए डॉ. सबीना बतरा, डॉ. प्रदीप अरोड़ा, डॉ. अर्चना एवं श्रीमती प्राची के
द्वारा किए गए प्रयासों की भी भरपूर सराहना की.

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।