जालंधर : कोविड 19 टीकाकरण रजिस्ट्रेशन के लिए एलायंस क्लब जालंधर समर्पण आपका हार्दिक स्वागत है | आप कोविड-19, टीकाकरण रजिस्ट्रेशन करवाने से पहले यह सुनिश्चित कर ले कि इस शिविर में कोविशील्ड या कोवैक्सीन इनमें से कोन सी वैक्सीन डोज़ लगाई जा रही है! आप जिस वैक्सीन की डोज़ लेना चाहते हैं वह इस शिविर में उपलब्ध है तभी आप रजिस्ट्रेशन कांऊन्टर पर ही जायें!
पहली डोज़ कोविड -19, टीकाकरण के लिए शिविर में आये हैं तो आप अपने साथ अपना ओरिजिनल आधार कार्ड व उसकी फोटो प्रति ओर जो मोबाइल आप इस्तेमाल कर रहे हैं वहीं मोबाइल न० रजिस्टर करवायें अथवा साथ लेकर आयें! आप अपना नाम, जन्म तिथि व अपना मोबाइल न० आधार कार्ड की फोटो प्रति के ऊपर लिख दें!
दूसरी डोज़ कोविड -19,टीकाकरण के लिए आप अपने साथ पहली डोज़ का प्रमाण पत्र या मैसेज़ की फोटो प्रति के साथ आधार कार्ड की फोटो प्रति भी लेकर आयें व अपना मोबाइल न० वहीं लिखे जो आपने पहली डोज़ लेते समय लिखा था, तभी आप रजिस्ट्रेशन के लिए कांऊन्टर पर जाये!
यह सब आपकी सहूलियत के लिए है इस प्रक्रिया से समय कम लगता है!
विशेष नोट :- टीकाकरण रजिस्ट्रेशन से पहले यह भी सुनिश्चित कर लें किस आयु वर्ग के लिए आप टीकाकरण करवाने शिविर में आये हैं!
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।