फिल्लौर: पंजाब से अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, खालिस्तान समर्थक व असम से डिब्रुगढ़ जेल में NSA के तहत बंद अमृतपाल के भाई हरप्रीत सिंह को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पता चला है कि उसके पास से पुलिस को भारी मात्रा में हैरोइन की खेप बरामद हुई है। उक्त मामले की पुष्टि एस.एस.पी. अंकुर गुप्ता ने की है, जिनका कहना है कि जल्द ही इस पूरे मामले को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की जाएगी। उधर अमृतपाल के पिता का कहना है कि कल से ही बेटा हरप्रीत गायब था, उसकी तालाश की जा रही थी, फोन भी बंद था। उनका कहना है कि कल से लग रहा था कि पुलिस कोई बड़ा मामला दर्ज करने की तैयारी में थी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।