उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सड़क हादसा सामने आया है, जहां पर गंगोत्री हाईवे पर यात्रियों से भरी बस बेकाबू होकर पलट गई। दरअसल, मध्य प्रदेश के यात्री यमुनोत्री धाम में दर्शन के बाद गंगोत्री जा रहे थे। रास्ते में ही उनका वाहन हादसे का शिकार हो गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को बस से बाहर निकाला। हादसे में पांच यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं।बस यमुनोत्री धाम में दर्शन के बाद, गंगोत्री धाम दर्शन के लिए यात्रियों को ले जा रही थी। इस दौरान बस झाला पुल के पास बेकाबू होकर सड़क पर ही पलट गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यात्रियों को बाहर निकाला। बस के बीच सड़क पर पलटने से काफी देर तक यातायात बाधित रहा। पुलिस ने बस को साइड में करवाकर जाम खुलवाया। वहीं हर्षिल थाना प्रभारी एसआई उमेश नेगी ने बताया कि हादसे की शिकार बस यात्रियों को गंगोत्री ले जा रही थी। इसी बीच रास्ते में झाला पुल के पास दुर्घटना हो गई। पुलिस के मुताबिक, 4 से 5 यात्रियों को हल्की खरोंचे आई, जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हर्षिल भेजा गया। बता दें कि बस में 31 यात्री सवार थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।