प्राथमिक तौर पर आग लगने की वजह शार्ट-सर्किट समझ में आ रही है

चंडीगढ़ः इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 में वीरवार को शराब की फैक्टरी में आग लग गई। आग की चपेट में आने से चार लोग घायल हो गए हैं। सभी को सेक्टर 32 अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि यह बत्रा ब्रुअरीज और डिस्टिलरीज के नाम से संचालित है। दोपहर करीब 2.37 बजे फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। वहीं सूचना पाकर पहुंचे दमकल कर्मियों ने सीढ़ियों के सहारे पहली मंजिल पर विंडो तोड़कर आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी है। इसके साथ दमकल विभाग की एक टीम फैक्ट्री के निचले हिस्से से आग पर काबू पाने में लगी है। वहीं मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने बताया कि अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं चला है। लेकिन एक बार आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद इस तथ्य की गहनता से जांच की जाएगी। फिलहाल प्राथमिक तौर पर आग लगने की वजह शार्ट-सर्किट समझ में आ रही है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।