नई दिल्ली : चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. आज दोपहर 2 बजकर 43 मिनट पर इसकी लॉन्चिंग होगी. इससे पहले चंद्रयान-2 को लेकर जीएसएलवी-एमके-3 रॉकेट 15 जुलाई को तड़के 2.51 बजे उड़ान भरने वाला था, मगर तकनीकी खराबी के कारण रॉकेट के प्रस्थान करने से एक घंटा पहले उड़ान स्थगित कर दी गई थी. आपको बता दें कि इसरो ने अपने 44 मीटर लंबे जियोसिनक्रोनस सैटेलाइट लांच व्हीकल-मार्क-3 (जीएसएलवी-एमके-3) की गड़बड़ी दूर की. 640 टन वजनदार जीएसएलवी-एमके-3 को बाहुबली फिल्म के नायक के नाम पर बाहुबली का उपनाम दिया गया है. फिल्म का नायक जिस तरह एक दृश्य में भारी लिंगम (शिवलिंग) को उठाता है उसी प्रकार यह रॉकेट 3.8 टन वजनी चंद्रयान-2 को लेकर जाएगा. दूसरी तरफ, कर्नाटक में सियासी उठा-पटक जारी है. राज्य की जेडीएस-कांग्रेस सरकार के भविष्य का फैसला सोमवार को होने की उम्मीद है. वहीं, कर्नाटक में चल रहे राजनीतिक घमासान को लेकर कांग्रेस और जेडीएस के नेता व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर सकता है. दोनों ने सुप्रीम कोर्ट से आदेश को स्पष्ट करने की मांग की है. कर्नाटक कांग्रस अध्यक्ष दिनेश गुंडुराव गौड़ा सुप्रीम कोर्ट पहुंचे है. याचिका में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से संविधान की दसवीं अनुसूची में दिए गए पार्टी के अधिकारों का हनन हो रहा है. इसी तरह आज सुप्रीम कोर्ट दिल्ली में सीलिंग और प्रदूषण के मुद्दे पर भी सुनवाई करेगा. इसके अलावा देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें.

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।