मध्य प्रदेश : छिंदवाड़ा जिले में बुधवार को जंगल में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, पुलिस ने शव को बरामद कर जांच शुरू कर दी है। युवक की उम्र 25 से 30 साल के बीच बताई जा रही है। यह घटना चोराई थाना क्षेत्र की है घटना नवेगांव की है। बुधवार को जंगल में अधजला शव मिला है। युवक की हत्या कर पहचान छिपाने के लिए जलाने का भी प्रयास किया गया है।

चौराई थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सूचना डिप्टी रेंजर द्वारा दी गई थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, युवक नीला जींस और सफेद जूते पहने हुए है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।