जालंधर : मॉडल टाउन के पास बाइक सवार लुटेरों ने बुजुर्ग दंपती को लूट लिया। यह वारदात पुलिस थाने की तरफ से लगाए गए हाईटेक चेक पोस्ट से कुछ की दूरी पर हुई। आरोपियों ने पीछे बैठी महिला के कानों से सोने की बालियां लूट लीं और फरार हो गए। जानकारी देते हुए सरकारी विभाग से रिटायर्ड अधिकारी दरबारी लाल ने बताया कि वे मूल रूप से जालंधर हाइट्स पार्ट-2 के निवासी हैं। आज सुबह उन्हें महाजन अस्पताल जाना था, जहां उन्हें अपनी पत्नी सुरिंदर कौर की आंखों की जांच करानी थी। वे मॉडल टाउन मेन मार्केट के पास थे, तभी बाइक पर सवार होकर आए लुटेरों ने उनकी सोने की बालियां छीन लीं और फरार हो गए। महिला की तरफ से थाना डिवीजन नंबर-6 की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। बुजुर्ग दंपती पत्नी की आंख की जांच करवाने के लिए महाजन अस्पताल जा रहे थे। इसी दौरान उनके साथ लूटपाट की गई। महिला ने कहा कि लुटेरे काले रंग के बाइक पर सवार होकर आए थे। और निक्कू पार्क की ओर तेजी से फरार हो गए
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।