जालंधर : इससे बस्ती पीरदाद रोड पर स्थित कमल विहार व आसपास के इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित रहे। दरअसल कहर की गर्मी में बिजली की डिमांड एकदम बढ़ गई है। बुधवार को सिटी का तापमान 43 डिग्री रहा जबकि मौसम विभाग के मुताबिक कल से हीट वेव यानी लू चलेगी। इसके बाद 5 और 6 जुलाई से आंधी और बूंदाबांदी की संभावना है। इससे पहले आंशिक तौर पर बादल छाएंगे लेकिन मुख्य तौर पर मौसम गर्म रहेगा।

शहर में दोपहर 3 से शाम 6 और फिर रात 8:50 से 10:30 बजे यानी करीब साढ़े चार घंटे बिजली सप्लाई पूरी तरह बाधित रही। गर्मी में इनवर्टर जवाब दे गए तो लोगों का बुरा हाल हो गया। शिकायत केंद्रों के मुलाजिमों ने फोन बंद कर लिए जबकि हेल्पलाइन नंबर 1912 ठप हो गया। आखिर लोगों ने जेई से लेकर चीफ इंजीनियर तक को फोन करने शुरू कर दिए।

सभी को एक ही जवाब मिलता रहा- 6 बजे लाइट आएगी। दूसरी तरफ कई ऐसे भी इलाके रहे, जहां 4 से 15 घंटे तक बिजली कट लगा। रातभर लोग गर्मी के कारण तड़पते रहे। बस्ती पीरदाद रोड पर स्थित कमल विहार में मंगलवार शाम 7 बजे बिजली बंद हुई, जोकि अगले दिन दोपहर 2 बजे यानी 19 घंटे बाद बहाल हो सकी।बिजली कट झेल रहे लोगों का पारा रात 9 बजे के बाद हाई हो गया। इस दौरान करीब 200 लोगों ने मकसूदां में रात 9 बजे से 1:30 बजे तक धरना लगाया। इस दौरान पुलिस मुलाजिम धरना हटाने के लिए लोगों समझाते रहे लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी।

आखिर 4 घंटे तक करीब एक किलोमीटर वाहनों की लाइनें लग गईं। इसी तरह आदर्श नगर, बस्ती गुजां में भी लोगों ने पावरकॉम, पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं, आदर्श नगर में सुरजीत नगर, जेपी नगर, कृष्णा नगर के लोगों ने प्रदर्शन किया।

जबकि बस्ती गुजां में लोगों ने पावरकॉम के खिलाफ नारेबाजी की। रात 10 बजे 200 लोग बूटा मंडी डिवीजन में धरना प्रदर्शन के लिए पहुंचे तो शिकायत केंद्रों पर बैठे कर्मचारी वहां से निकल गए कि कहीं लोगों के गुस्से का शिकार न हो जाएं।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।