जालंधर 11 सितम्बर (नितिन कौड़ा ) : आज 11 सितम्बर 2023 स्थानिक ट्रिनिटी काॅलेज में कल्चरल समिति के नेतृत्व में टैलंट
हंट प्रोग्राम करवाया गया। प्रोग्राम में जालंधर डायओसिस के फायनांशियल ऐडमनिस्टरेटर रेव.
फादर जोस सेबेस्टिअन जी विशेष रूप से पहुँचे। प्रोग्राम की शुरुआत भक्ति संगीत और
शमा रोशन करने की रस्म के साथ हुई। प्रोग्राम में डा नीतू खन्ना ने अपने भाषण के द्वारा
सभी का स्वागत किया। इस प्रोग्राम का मुख्य उदेश्य विद्यार्थियों को अपनी कला प्रस्तुत
करने का अवसर प्रदान करना था। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने संगीत, नाच, पोस्टर
मेकिंग, ममिक्री, फेंसी डरैस रंगोली, भाषण कला, फोटोग्राफी आदि अलग- अलग कलायों का
प्रदर्शन किया गया। मुख्य मेहमान रेव. फादर जोस सेबेस्टिअन जी ने अपने भाषण के द्वारा
काॅलेज के विद्यार्थियों की तारीफ़ करते हुए सख़्त मेहनत करके ज़िंदगी के उद्देश्यों को प्राप्त
करने के साथ साथ ज़िंदगी में चहुँमुखी विकास करने के लिए प्रेरित किया। काॅलेज के 75
विद्यार्थियों ने अलग अलग मुकाबलों में भाग लिया। लोग गीत मुकाबले में से दीपक, रंगोली
में से संदेश, फेंसी डरैस में से वाशुधा, सोलो नाच में से अलीशा, फोटोग्राफी में से जश्न और
मेहंदी मुकाबले में से भूमिका ने पहले स्थान प्राप्त किये। बी ए के विद्यार्थी जोहन ने
ट्रिनिटी स्टार का ख़िताब जीता। प्रोग्राम में रेव. फादर जोस सेबेस्टिअन जी, ट्रिनिटी ग्रुप
आॅफ इंस्टीट्यूट, जालंधर के डायरैक्टर रेव. फादर पीटर, ट्रिनिटी कॉलेज आॅफ मैनेजमेंट एंड
टेक्नोलॉजी के असिस्टेंट डायरेक्टर फादर जीबू जोसेफ, ट्रिनिटी काॅलेज के प्रिंसिपल डा. अजय
पराशर जी, रेव. सिस्टर रीटा जी, रेव. सिस्टर प्रेमा जी, प्रोग्राम कोआरडीनेटर जैसी जूलियन,
डीन आॅफ अकैडमिक डा. पूजा गाबा, विद्यार्थी भलाई के कोआरडीनेटर प्रो. निधि शर्मा, तथा
समूह अध्यापकगणो ने विजेता विद्यार्थियों को मैडलों और ट्राफियों के साथ सम्मानित
किया। विद्यार्थी भलाई के कोआरडीनेटर प्रो. निधि शर्मा, सहायक प्रोफ़ैसर इन्दरप्रीत कौर,
लैफटीनेट नवोदिता, डा. नीतू खन्ना ने अपने शबदों के द्वारा इस प्रोग्राम में पहुँचने के लिए
तह दिल से धन्यवाद किया। अंत में प्रोग्राम अपनी अविस्मरणीय यादों को छोड़ता हुआ
राष्ट्रगान के साथ समाप्त हो गया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।