इस मुलाकात के बारे में जानकारी देते हुए नवजोत सिंह सिद्धू कहा कि मुझे पार्टी आलाकमान ने दिल्ली बुलाया था, मैं प्रियंका जी और सोनिया जी से 25 और 26 फरवरी को मिला था। मैंने उन्हें पंजाब की मौजूदा स्थिति और आगे के रोडमैप के बारे में जानकारी दी है।

बता दें कि सिद्धू काफी समय से मीडिया से दूरी बनाए हुए थे। बीते दिनों पंजाब में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस विधायक नवजोत सिद्धू के आम आदमी पार्टी (आप) में जाने की भी अटकलें लगाई जा रही थीं।

हालांकि, सिद्धू को ‘आप’ में शामिल कराने की अटकलों के बीच पार्टी के पंजाब प्रमुख भगवंत मान ने सफाई देते कहा था कि क्रिकेटर से राजनेता बने सिद्धू के साथ इस बारे में कोई आधिकारिक वार्ता नहीं हुई है।गौरतलब है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से अपनी दोस्ती को लेकर पार्टी और विपक्ष के निशाने पर रहने वाले सिद्धू को  दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 40 स्टार प्रचारकों (स्टार कैंपेनर) की लिस्ट में सिद्धू को भी जगह दी थी। यह बात और है कि इमरान से इसी दोस्ती की वजह से सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच तल्खी बढ़ने के बाद उन्हें कैबिनेट से बाहर होना पड़ा था।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।