लुधियाना  :    गत  शाम को लुधियाना के  सबसे व्यस्त केसर गंज मंडी में मोटरसाइकिल पर आए तीन बदमाश आयल ट्रेडिंग कंपनी मालिक व नौकर को गन प्वाइंट पर लेकर वहां से 50 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। वारदात का पता चलते ही इलाके में दहशत व सनसनी फैल गई।

घटना का पता चलते ही डीसीपी एसपीएस ढींढसा, एडीसीपी हेड क्वार्टर डा प्रज्ञा जैन, एसीपी सेंट्रल हरसिमरन सिंह, एसएचओ थाना कोतवाली, एसएचओ थाना डिवीजन नंबर 1, थाना डिवीजन नंबर 2, सीआईए-1, सीआईए-2, फोरेंसिंक लैब टीम तथा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

घटनास्थल पर पहुंचते ही पुलिस की टीमें विभिन्न एंगल से जांच पड़ताल करने में जुट गईं। अरोड़ा आयल्स के मालिक विकास नगर निवासी राजकुमार ने बताया कि घटना  गत  शुक्रवार शाम 7.15 बजे की है। वो अपनी दुकान में अपने नौकर के साथ मौजूद थे। उसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक वहां आए।

उनमें से दो बाहर ही खड़े रहे, जबकि एक दुकान के अंदर आ गया और तेल के भाव पूछने लगा। उसी दौरान उसके दोनों बाहर खड़े साथी भी दुकान के अंदर आ गए। उन दोनों ने एक-एक पिस्तौल निकाल कर राजकुमार व नौकर की कनपटी पर लगा दिया। पहले से खड़े युवक ने उनसे तिजोरी की चाबी मांगी।

राजकुमार ने अपनी जान की भीख मांगते हुए बदमाशों को तिजौरी की चाबी सौंप दी। जिसके बाद बदमाशों ने तिजौरी से निकाले गए रुपयों के बंडलों को एक बोरी में भरा और उसी मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए। लूट की इस वारदात के लिए बदमाशों ने मुश्किल से 4 मिनट लगाए और निकल भागे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।