फगवाड़ा (शिव कौड़ा) नेशनल इन्टीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा)की स्थानीय शाखा ने अपनी सहयोगी संस्था नीमा बंगा के साथ मिलकर गत रात्रि होटल ग्रैंड अम्बैसडर में पेट से जुड़ी समस्याओं पर सीएमआई का आयोजन किया, जिसमें लुधियाना के फोर्टिस हॉस्पिटल से पेट रोग विशेषज्ञ डा. नितिन बहल ने आई.बी.डी. रोग पर विस्तार से बताया नीमा के पूर्व अध्यक्ष डा जवाहर धीर ने सीएमई के बारे के जानकारी देते हुए कहा कि डा बहल ने बताया कि आजकल लोगों की खान-पान की आदतें बहुत बिगड़ गई ‌‌हैं,जिसके परिणामस्वरूप पेट की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। लोग पश्चिमी कल्चर में फंस कर फ़ास्ट फूड बर्गर पिज्जा आदि चीजें बड़े स्तर पर खाने लगे हैं जिसके कारण पेट की क्रोहन और अल्सरेटिव कोलाइटिस जैसे रोग बढ़ रहें हैं,जो स्वास्थ्य के लिए ख़तरनाक हैं। उन्होंने कहा कि अगर ये आदतें न सुधरीं तो आने वाले दस से पंद्रह साल में बहुत बड़ी संख्या में लोग इस रोग का शिकार हो जायेंगे।नीमा फगवाड़ा के‌ अध्यक्ष डा नीरज अब्बी ने कहा कि ऐसी स्थिति में रोगी को बीमारी को गम्भीरता से लेना‌ चाहिए सीएमई में पूर्व अध्यक्ष डा विवेक महाजन, अध्यक्ष डा नीरज अब्बी, अमित शर्मा,निखिल खोसला बी एस भाटिया,यश चोपड़ा, राकेश खोसला, जतिन्दर संधू,पंकज सूद, जतिन्दर संधू ,विजय मोहन शर्मा,मनप्रीत सिंह,अजय ओहरी,,सचिन बग्गा,रमिन्द्र सिद्धू,डा मनप्रीत सिंह,डा महिन्द्र सिंह,डा कंडा आदि चिकित्सक उपस्थित थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।