पंजाब तथा चंडीगढ़ कॉलेज टीचर्स यूनियन के आवाहन पर हंसराज महिला महाविद्यालय यूनिट द्वारा पंजाब सरकार की शिक्षा विरोधी नीतियों तथा सातवें पे कमीशन को लागू करवाने की मांग को लेकर सरकार के विरुद्ध धरना दिया गया। कॉलेज यूनियन की सेक्रेटरी डॉ शालू बत्रा ने पंजाब सरकार से सातवां पे कमीशन लागू करने की मांग की। उन्होंने कहा की विधानसभा में घोषणा करने के बावजूद सातवां पे कमीशन लागू ना करना पंजाब सरकार की असलियत बयान करता है। वाइस प्रेसिडेंट डॉ हरप्रीत सिंह ने कहा पूरे भारत में से केवल पंजाब ही ऐसा राज्य है जहां यूजीसी स्केल लागू नहीं किए गए हैं । कॉलेज अध्यापकों ने सरकार के उदासीन रवैया के प्रति नारे लगाए। ज्वाइंट सचिव डॉ सीमा खन्ना ने कहा 5 सितंबर को बरनाला में उच्च शिक्षा मंत्री के निवास पर एक राज्यस्तरीय रैली का आयोजन किया जाएगा । यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगें मानी नहीं जाती।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।