रेडियो, टीवी, फ़िल्म, फोटोग्राफी, पत्रकारिता आदि क्षेत्रों में सफलता हासिल कर रहे हैं डीएवी के विद्यार्थी।
जालंधर : बी.ए. पत्रकारिता एवम जनसंचार के बाद एम.ए. पत्रकारिता एवम जनसंचार तथा बी.वॉक. विसुअल मीडिया एवम फ़िल्म मेकिंग के कोर्स भी इस वर्ष कॉलेज द्वारा किए गए शुरू। डीएवी कॉलेज जालन्धर के पत्रकारिता एवम जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों द्वारा मीडिया के क्षेत्र में बेहतरीन सफलता हासिल की जा रही है। यह जानकारी डीएवी कॉलेज पत्रकारिता एवम जनसंचार विभाग की अध्यक्षा प्रो. मीनाक्षी सिद्धू द्वारा दी गई। उन्होंने कहा कि डीएवी कॉलेज में पत्रकारिता एवम जनसंचार विभाग के विद्यार्थी मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत हैं, जैसे कि फ़िल्म, टीवी, रेडियो, पत्रकारिता, फोटोग्राफी आदि क्षेत्रों में अपना नाम बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि डीएवी से पड़े सुखमनजोत सिंह ने “थर्ड आई पिकचर्स” के नाम से अपनी कम्पनी स्थापित की एवम अब वो फ़िल्म एवम फोटोग्राफी के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर चुके हैं। उनके द्वारा बनाई गई फिल्मों को कई अवार्ड भी मिल चुके हैं। इनके इलावा अंकुश धवन, सुखवीर सिंह एवम रमनदीप सिंह फोटोग्राफी एवम विभिन्न पंजाबी फिल्मों एवम गानों में असिस्टेन्ट डायरेक्टर का काम कर चुके हैं।
रेडियो इंडस्ट्री में डीएवी के बहुत सारे विद्यार्थी कार्यरत हैं। तेजेश्वर चावल, विशेष छाबड़ा, इमरान खान, अंशु भाटिया, आदित्य शर्मा, धीर कृष्णा दास, चेतना सिंह विभिन्न शहरों के रेडियो चैनलों में आरजे के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसके इलावा प्रशांत भारद्वाज रेडियो सिटी एवम अनमोलप्रीत कौर रेडियो मिर्ची में बतौर कॉपी राइटर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी डीएवी के विद्यार्थियों ने अपनी अलग पहचान बनाई है।  इंदरप्रीत कौर पन्नू अजीत वेब टीवी में बतौर एंकर, मनीष धारी पंजाबी चैनल पिटारा में, लालिमा शर्मा, अरुण सिंह विभिन्न टीवी एवम वेब चैनलों में बतौर एंकर काम कर रहे हैं। गुरनूर कौर, सिमरन सरोआ, वर्षा राजपूत, विश्वास, हरलीन साहनी, कुलवंत कौर, विभिन्न न्यूज़ चैनलों में कार्यरत हैं। पत्रकारिता की बात करें तो पलक गुप्ता पहले “एएनआई न्यूज़ एजेंसी” तो अब “द एशियन ऐज” में कार्य कर रही है। इसके इलावा रमनप्रीत सिंह “द ट्रिब्यून” शायना सिंह “टाइम्स ऑफ इंडिया” अजय जोशी “द ट्रिब्यून” जैसी अंग्रेज़ी अखबारों में कार्यरत हैं। इसके इलावा पूजा “दैनिक भास्कर”, रोहित “दैनिक जागरण”, राज, चन्दन आदि भी विभिन्न हिंदी अखबारों में कार्यरत हैं।
इवेंट मैनजमेंट में हर्ष, आदित्य, गौरव, प्रशांत “क्रिएटिव अड्डा” नाम से अपनी इवेंट कम्पनी चला रहे हैं, जो जालन्धर के अलावा चंडीगढ़ एवम हिमाचल में भी अपने इवेंट करा रहे हैं। अनुज, अनमोल, अमन आदि डिजिटल मार्केटिंग कम्पनियों में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि इस कोर्स कि माँग इस समय बहुत अधिक है और कॉलेज में इस कोर्स के लिए सभी आधुनिक सुविधाएँ मौजूद हैं।  साथ ही समय-समय पर एक्स्पर्ट और अनुभवी पत्रकार और मीडियाकर्मी कैंपस का दौरा करते रहते हैं जिस दौरान वे छात्रों के साथ अपना अनुभव साझा करते हैं और उनको मीडिया की बारीकियों से अवगत कराते हैं। इससे छात्रों को मीडिया के मैदान में बेहतरीन शिक्षा और अन्य जानकारियां मिलती हैं जो उनको करियर में बहुत काम आती हैं। प्रोग्राम में मीडिया प्रॉडक्शन, सांस्कृतिक मामलों, मीडिया की तकनीकों और कम्यूनिकेशन से संबंधित थिअरी पर मुख्य रूप से ध्यान दिया जाता है। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एस. के. अरोड़ा ने बताया कि यहां से पत्रकारिता का कोर्स कर कई विद्यार्थी विभिन्न समाचार पत्रों, न्यूज चैनलों में कार्य कर रहे हैं। डॉ. अरोड़ा ने बताया कि इन कोर्सो में विद्यार्थियों को समाचार लेखन, समाचार वाचन, समाचार पत्रों व मैगजीनों से संबंधित और इलेक्ट्रानिक मीडिया की संपूर्ण जानकारी देने के साथ प्रैक्टिकल भी करवाए जाते हैं। ये दोनों कोर्स हिंदी, अंग्रेजी एवम पंजाबी तीनों माध्यमों में हैं। इस कोर्स को करने के बाद युवाओं को समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, न्यूज चैनल्स आदि में रोजगार के अनेक अवसर मिलते हैं। फील्ड में रिपोर्टर, प्रेस फोटोग्राफर, संपादकीय विभाग में उपसंपादक, कॉपी राइटर, उद्घोषक के रूप में कार्य कर सकते हैं। वहीं, जनसंपर्क के क्षेत्र में भी रोजगार की संभावनाएं हैं। सरकारी विभागों, निगमों, विश्वविद्यालयों एवं प्राइवेट संस्थानों में जनसंपर्क अधिकारी, सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी के तौर पर नियुक्ति पा सकते हैं। डॉ अरोड़ा ने बताया, कि सीबीएसई के स्कूलों में मास मीडिया को एक विषय के रूप में पढ़ाया जा रहा है। प्रदेश के कॉलेजों और सभी विश्वविद्यालयों में भी यह विषय पढ़ाया जा रहा है। इसलिए अब इस क्षेत्र में शिक्षकों की भी मांग बढ़ गई है। इस कोर्स को करने वाले के लिए भविष्य में रोजगार की अनेक संभावनाए हैं। उन्होंने बताया कि इसी को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष डीएवी कॉलेज में एम.ए. पत्रकारिता एवम जनसंचार तथा बी.वॉक. विसुअल मीडिया एवम फ़िल्म मेकिंग के कोर्स भी शुरू किए गए हैं।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।