फगवाड़ा 12 जुलाई (शिव कौड़ा) रोटरी क्लब फगवाड़ा जैम्स की तरफ से जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं को राशन वितरण करने संबंधी समागम रोटेरियन पवन कुमार कालड़ा की अध्यक्षता में स्थानीय गुरु हरगोबिंद नगर स्थित ब्लड बैंक में किया गया। प्रोजैक्ट डायरैक्टर तरुण गर्ग की देखरेख में आयोजित समागम के दौरान इंडियन मैडिकल एसोसिएशन (आई.एम.ए.) फगवाड़ा शाखा के अध्यक्ष डा. जसजीत सिंह विर्क बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। जबकि विशेष अतिथि के रूप में अभिषेक कालड़ा (कैमल आटा) उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि डा. विर्क ने जरूरतमंद महिलाओं को राशन वितरित करने का शुभारंभ करवाया तथा क्लब के इस प्रयास की भरपूर सराहना की। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब फगवाड़ा जैम्स समाज सेवा में सर्वोत्तम योगदान दे रही है जो न केवल प्रशंसनीय है बल्कि समाज सेवा से जुड़ी सभी संस्थाओं और सोसायटी के समर्थ लोगों के लिये भी प्रेरणादायक है। इस दौरान पी.डी.जी. रोटेरियन एस.पी. सेठी ने भी अपने बहुमुल्य विचार प्रस्तुत किये। रोटेरियन पवन कुमार कालड़ा ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि व कहा कि रोटरी क्लब का मुख्य उद्देश्य ही समाज के वंचित वर्ग की हर संभव सहायता करना है। क्लब सचिव राकेश सूद ने बताया कि आज के समागम में 81 जरूरतमंद महिलाओं को राशन वितरित किया गया है। उन्होंने कैमल आटा ग्रुप के अभिषेक कालड़ा का इस समागम में सहयोग के लिये विशेष रूप से आभार भी प्रकट किया। मंच संचालन रोटेरियन आई.पी. खुराना ने अपने चिरपरिचित अंदाज में बाखूबी किया। इस अवसर पर क्लब के उपाध्यक्ष पंकज गौतम, कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष सतीश जैन, डा. चिमन अरोड़ा, महिन्द्र सेठी, निवर्तमान अध्यक्ष निखिल गुप्ता के अलावा ब्लड बैंक के प्रधान मलकीयत सिंह रघबोत्रा, निखिल वधवा, रमन नेहरा, विश्वामित्र शर्मा, बोबी सचदेवा, हरभजन सिंह लक्की आदि उपस्थित थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।