फगवाड़ा 11 सितंबर (शिव कौड़ा) लायंस क्लब फगवाड़ा सर्विस की तरफ से जनरल बैठक का आयोजन स्थानीय रेस्तरां में किया गया। क्लब के प्रधान लायन विपन हांडा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करते हुए अच्छे नागरिक बनने की प्रेरणा देने वाले अध्यापक राजेश भनोट एवं अभिराम स्याल को सम्मानित किया गया। लायन विपन हांडा ने कहा कि अध्यापक यदि बच्चों को उत्तम शिक्षा देंगे तभी देश का भविष्य उज्जवल बनेगा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी और अध्यापक का संबंध गुरु व शिष्य की तरह होता है। अत: विद्यार्थियों को अपने गुरु समान अध्यापक का सदैव सम्मान करना चाहिए। क्योंकि माता-पिता यदि परिवारिक संस्कार देते हैं तो सफल होने का मूल मंत्र विद्यालय में गुरुजनों से ही प्राप्त होता है। सम्मानित अध्यापकों को उपहार के साथ समृति चिन्ह एवं सिरोपे डाले गये। इस प्रोजैक्ट के डायरैक्टर लायन बृज जोशी ने शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर क्लब सचिव लायन सुरिन्द्र मित्तल, लायन अशोक ठाकुर, अजय हांडा, शिव ठाकुर ऋषि हांडा, संदीप ग्रोवर, कीमती लाल ओहरी, राजीव मेहरा, एडवोकेट विजय शर्मा, सुनील बेदी, संजीव बेदी नरेश चावला, बिंदर पाल, इन्द्रजीत पनेसर, संदीप गिल, मोनू सरवटे आदि उपस्थित थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।