जालन्धर : विद्यालय प्रबंधन और प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली जी के कुशल मार्गदर्शन में शिव ज्योति पब्लिक स्कूल अपने विद्यार्थियों को विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए मंच प्रदान करता रहता है। ‘पंजाब खेड मेला’ के अंतर्गत ‘खेडां वतन पंजाब दियां'(2022) 15 अक्तूबर से 22 अक्तूबर 2022 तक संगरूर में खेली गईं। राज्य-स्तर पर खेली जाने वाली इन खेलों में ‘किक बॉक्सिंग’U-17(लड़के) वर्ग की प्रतियोगिता में नमिश आनंद (दसवीं ए) ने सरदार निर्मल सिंह की देखरेख में ‘लाइट कॉन्टैक्ट 32 किलोग्राम भार वर्ग’ में रजत पदक प्राप्त करके शिव ज्योति परिवार को गौरवान्वित किया।
● प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली जी तथा समस्त शिव ज्योति परिवार ने नमिश आनंद की इस उपलब्धि के लिए उसे हार्दिक बधाई दी।
● श्रीमती कृष्णा ज्योति (पेट्रन),डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट),डॉ. सुविक्रम ज्योति (मैनेजर कम चेयरमैन,जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट),श्रीमती प्रवीण सैली (प्रधानाचार्या),श्रीमती रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या),तथा श्रीमती ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने नमिश आनंद, उसके अभिभावकों, मार्गदर्शक शिक्षक के प्रयासों की प्रशंसाकरते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।