जालंधर 30 अगस्त (नितिन कौड़ा ):विद्यालय प्रबंधन तथा प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली के कुशल नेतृत्त्व में प्रगति सदन की इंचार्ज श्रीमती रेखा जोशी और सुश्री सुमेधा की देखरेख में रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में श्रीमती हिमानी मेहता द्वारा एक पीपीटी तैयार की गई। श्रीमती मंजीत और श्रीमती मेघा कुमार ने इस पीपीटी के माध्यम से रक्षाबंधन पर्व की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को बताया कि रक्षाबंधन भारत का एक महत्त्वपूर्ण, ऐतिहासिक और पौराणिक त्योहार है। यह पारंपरिक पर्व भाई-बहनों के बीच अद्वितीय संबंध को प्रदर्शित करता है। रेशम का धागा स्नेह और विश्वास के अटूट बंधन को अधिक मज़बूत बनाता है। उन्होंने शिव ज्योति परिवार की ओर से कामना की,कि भाई-बहन के रिश्ते को असीम स्नेह एवं अटूट विश्वास के बंधन में बाँधने वाला यह पावन पर्व सबके लिए ढेरों खुशियाँ लेकर आए। इस पर्व पर विद्यार्थियों ने भारत की सीमाओं की रक्षा करने वाले वीर जवानों के लिए अपने हाथों से बनाई गईं सुंदर राखियाँ भेजकर आभार भी प्रकट किया।

डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट),
डॉ. सुविक्रम ज्योति(चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी;जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट),प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली,श्रीमती रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा श्रीमती ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने भाई-बहन के असीम प्रेम एवं स्नेह के अनुपम पर्व ‘रक्षाबंधन’ की सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।