श्री सिद्ध बाबा केशव नाथ जी (जठेरे) महेन्द्रू बाहरी बिरादरी द्वारा 62 वा वार्षिक मेला माघ शुद्ध दसवीं 7 फरवरी दिन शुक्रवार के उपलक्ष्य में मेहँदी मेला प्रधान अरुण बाहरी की अध्यक्षता में लगाया गया मेला चेयरमैन प्रवीन महेन्द्रु, राहुल बाहरी कहा कि मेला सुबह सर्व प्रथम हवन यज्ञ उसके उपरान्त कपिल कोहली एंड पार्टी द्वारा बाबा जी का गुणगान एवं सुन्दर स्वरूपो से प्रभु भक्त को निहाल करेगे। दीपक महेन्द्रू ने कहा कि सचर हॉस्पिटल,रोटरी क्लब व नेशनल आई हॉस्पिरल के दुवारा फ्री मैडिकल कैम्प लगाया जाएगा। इस अवसर पर पुनीत महेन्द्रू, राकेश बाहरी ,सतीश महेन्द्रू,राजीव महेंदरू,संचित महेंदरू, अरूण महेन्द्रू, मनोज महेन्द्रू,अजय महेंदरू, राजेश बाहरी,विकास महेन्द्रू, वन्दना बाहरी, नीरु महेन्द्रू, दीपिका बाहरी, गौरी महेन्द्रु, आशु बाहरी, अनीता महेन्द्रू, वेबी महेन्द्रू, मोनीका महेन्द्रू उपस्थित हुए।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।