पटियाला : शिव सेना बाला साहिब ठाकरे के पंजाब कार्यकारी अध्यक्ष श्री हरीश सिंगला ने कहा कि शिव सेना बाल ठाकरे पंजाब इकाई की और से तकरीबनएक महीना पहले देश के प्रधानमंत्री और पंजाब के मुख्यमंत्री को पंजाब के सभी जिलों में से मांग पत्र भेज कर मांग की थी कि पंजाब में सिख फ़ॉर जस्टिस, खालिस्तान, रेफरेंडम 2020 और भिंडरावाले के प्रचार पर तुरन्त पाबंदी लगाई जाए अन्यथा शिव सेना ने 1 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने की चेतावनी दी थी।
पंजाब से आतंकवाद को खत्म करने के लिए और विदेशो में बैठकर रेफरेंडम 2020 और खालिस्तान का प्रचार कर रहे आतंकवादियो भारत की मोदी सरकार का यह करारा जवाब है। जो भो व्यक्ति हमारे देश के टुकड़े करने की बात करे चाहे वह पाकिस्तान में बैठकर कश्मीर की शांति भंग करने की कोशिसब कर रहा हो, चाहे पाकिस्तान, जर्मन, कनाडा, इंग्लैंड में बैठकर धर्म की आड़ में रेफरेंडम 2020 का प्रचार करके चंदे का धंधा कर रहे हो, उन सभी आतंकवादियो को भारत सरकार ने सिख फ़ॉर जस्टिस पर पाबंदी लगाकर करारा जवाब दिया है।
इसी तरह खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों पर भी देश द्रोह का मुकदमा दर्ज होने चाहिए। सिख फ़ॉर जस्टिस के नेता गुरवंत सिंह पन्नू, परमजीत पम्मा पाबंदी लगने के बावजूद भी सोशल मीडिया पर खुलेआम बकवास कर रहे है।
शिव सेना केंद्र की मोदी सरकार के इस बेहतरीन फैंसले की पूरी सराहना करती है। आतंकवाद को खत्म करने के लिए शिव सेना सरकार को हर तरह का सहयोग करेगी। जिस तरह से सिख फ़ॉर जुअतिस पर पाबंदी लगी है उसी तरह पंजाब में कई लोगो ने शिव सेना का नाम अपनी संस्था के आगे या पीछे रखकर पंजाब का माहौल खराब करने की हमेशा कोशिश की है। जो शिव सेना भारत के किसी बजी संविधान में रजिस्टर्ड ना हो उन शिव सेनाओ पर भी पंजाब सरकार व केंद्र सरकार तुरन्त पबंफी के हुक्म जारी करे। जिस काम के लिए जो संस्था इन लोगो ने रेगिट्रेड करवाई हुई है उन्हें उसी लिमिट में बयानबाजी करने तक सीमित रखा जाए अन्यथा इन शिव सेनाओ के नेताओ पर भी जो पंजाब का माहौल खराब करके सुरक्षा प्राप्त करने की कोशिश करते है उन पर भी दंगे भड़काने की कोशिश करने के फौजदारी मुकद्दमे दर्ज किए जाए। इस मौके परवीन बलजोत, लाहोरी सिंह, भारतदीप ठाकुर, तिलक राज बॉबी डेन्टर, मोहिंदर सिंह तिवाड़ी, रमनदीप हैप्पी मौजुद रहे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।