सिद्धू इस दौरान लगातार राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के संपर्क में रहे हैं और हो सकता है कि हाईकमान की ओर से उन्हें शांत रहने और संयम बरतने का संकेत मिला हो। सिद्धू ने अपने राजनीतिक भविष्य को ध्यान में रखते हुए हाईकमान से मुलाकात का समय मांगा था लेकिन झारखंड में विधानसभा चुनाव होने के कारण तब तक उन्हें रुकने के लिए कहा गया था। अब संभवत: हाईकमान की ओर से मुलाकात फिक्स कर दी गई है। लिहाजा अगले हफ्ते सिद्धू की मुलाकात तय है। सिद्धू के बेहद नजदीकी ने बताया कि अगले 10 दिनो
में पंजाब कांग्रेस में बड़ा धमाका होने वाला है। उधर, पंजाब के वित्तीय हालात के साथ-साथ विधायकों और वर्करों की की मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह सरकार से नाराजगी का मुद्दा भी हाईकमान के संज्ञान में हैं और कुछ विधायकों ने भी हाईकमान को ब्रीफिंग दी है। चूंकि हाईकमान पंजाब के हालात से भलिभांति परिचित है क्योंकि यही सब बातें सिद्धू भी करते थे जिन पर पहले हाईकमान ध्यान नहीं देता था लेकिन अब चूकि हालात खराब हो रहे हैं और कुछ विधायक खुल कर मीडिया से बातचीत में सरकार के कामकाज पर सवाल उठा रहे हैं। लिहाजा हाईकामन इसे लेकर गंभीर बताया जा रहा है। प्रियंका गाँधी की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब का उप मुख्यमंत्री भी बनाया जा सकता है।