जालंधर, 16 सितम्बर: सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स के कॉलेज कैंपस, नज़दीक एन.आई.टी में ग्रुप की 23वीं कॉलेज शाखा “सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ नर्सिंग” का उदघाटन किया गया। इस शुभ अवसर पर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा एवं समूह कॉलेज डायरेक्टर्स, प्रिंसिपल्स एवं स्टाफ मेंबर्स शामिल रहे। ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने बताया कि छात्र इस कॉलेज में ए.एन.एम, जी.एन.एम, बी.एस.सी नर्सिंग, नर्सिंग डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएशन इन नर्सिंग आदि पाठ्यक्रमों में दाखिला ले सकते है और कहा कि सेंट सोल्जर की यह पहल उन सभी युवाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जो अपना भविष्य मेडिकल क्षेत्र में देखते है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।