जलंधर : सेट सोल्जर मैनेजमेंट एंड  टेक्निकल इंस्टिट्यूट  के
फैशन टेक्नोलॉजी विभाग की ओर से ‘फैशन शो कम प्रदर्शनी-2020 का
आयोजन किया। इस अवसर पर एमडी  मनहर अरोड़ा  ̧ने मुख्य  अतिथि के रूप मे ́

अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। शो के दौरान छात्रों  ́ने विभिन्न विषयो ́ और विचारो ́
को चुनकर कई पोशाके ́ तैयार की। इस दौरान छात्रों के लिए अलग-अलग चार
राउंड किये  गए थे, जिनमे ́ डेनिम राउड,  कपल राउड तथा स्कर्ट
राउ ́ड शामिल थे। इस मौके पर फैशन विभाग की ओर से डिजाइन की गई
पोशाकों का विभाग के छात्रों द्वारा भी प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों की
ओर से डेनिम जीनस से बनाए कपडे  का भी प्रदर्शन किया। साडी  राउंड मे ́
छात्रों की ओर से बॉलीवुड के युग और स्कर्ट राउंड मे ́ पहिनावे मे ́ शरीर
के सहज होने के विषय को दर्शाया गया। शो के अंत मे ́ पुरस्कार वितरण के
दौरान शल्लू और पूजा को सर्वश्रेष्ठ मॉडल के लिए पुरस्कार के लिए चुना गया।
इसके इलावा सिमरनजीत को सुश्री एलिगे ́ट का ख़िताब मिला, आशिमा सुश्री
चार्मिंग बनी ́, विशाल ने बेस्ट आउटफिट का ख़िताब जीता और बेस्ट
डिजाइनर का पुरस्कार सुरभि और मजर को मिला। इस अवसर ग्रुप के
चेयरमैन अनिल चोपड़ा  तथा वाइस चेयरपरसन  संगीता चोपड़ा ने कहा कि
ऐसे मुकाबले छात्रों मे ́ आत्म विश्वास पैदा करते है। उन्होंने छात्रों को ऐसे
प्रतियोगितायों मे ́ भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।