फगवाड़ा 31 जनवरी (शिव कौड़ा) श्री महावीर जैन माडल सीनियर सैकेंडर स्कूल होशियारपुर रोड फगवाड़ा के विद्यार्थियों ने संत बाबा दलीप सिंह मैमोरियल कॉलेज डुमेली में प्रिंसीपल बलवंत सिंह मदान की मधुर समृति में करवाये गए विरासती और सांस्कृतिक फैस्टिवल में अपनी कला का शानदार प्रदर्शन करते हुए अग्रणी स्थान प्राप्त किया है। प्रबंधकों ने बताया कि स्कूल के होनहार छात्र मनराज सिंह ने तबला वादन कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान अर्जित किया जबकि लोकगीत प्रतियोगिता में तान्या, कविता पाठ में नीतू, चित्रकला में गोपाल सहित स्कूल की शब्द गायन टीम को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वरिष्ठ वर्ग के चित्रकला मुकाबले में मनप्रीत हीर व सुन्दर दस्तार प्रतियोगिता में हर्षदीप सिंह ने द्वितीय स्थान अर्जित करके स्कूल का गौरव बढ़ाया। स्कूल प्रबंधन कमेटी के प्रधान अजय जैन, सचिव अतुल जैन व कोषाध्यक्ष रोहित जैन ने विद्यार्थियों की उपलब्धि पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए भविष्य में और परिश्रम करने की प्रेरणा दी तथा साथ ही प्रशिक्षक अध्यापकों का भी आभार प्रकट किया।