जालंधर 15 अक्टूबर (नितिन कौड़ा ):
आम आदमी पार्टी वार्ड नम्बर 16 के दीनानाथ प्रधान के कार्यलय में निःशुल्क दांतों का चेकअप कैम्प एवं बीपी सुगर व अन्य प्रकार के मेडिकल कैम्प लगा।
कैम्प सत्या हस्पताल की तरफ़ से डॉ. क्षितिज शर्मा व उनकी टीम की और से लगाया गया।
कैंप का उद्घाटन केंद्रीय विधानसभा सेंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा ने विशेष तौर पर शिरकत करके किया।
इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि हमें अपने स्वास्थ्य को सही रखने के लिए समय-समय पर टेस्ट करवाने चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमारे शरीर में खून की पहुंच बॉडी के सभी अंगों तक होती है। इसलिए टेस्ट करके शरीर में चल रही गतिविधियों का पता लगाया जाता है।
उन्होंने कहा कि समय पर टेस्ट करवाने से हमें हमारे शरीर में इंफेक्शन और बीमारियों का समय रहते पता चल जाता हैं।
और कहा कि रक्त परीक्षण आमतौर पर किसी भी स्वास्थ्य समस्या का निदान करने के लिए डॉ द्वारा निर्धारित पहला परीक्षण होता है।
उन्होंने कहा कि एक रक्त परीक्षण रिपोर्ट आपकी लगभग 70% स्वास्थ्य जटिलताओं का निदान करने में मदद करती हैं।
विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि अन्य समाज सेवी संगठनों को भी इस तरह के मेडिकल कैंप लगाने चाहिए ताकि एक स्वास्थ्य समाज की स्थापना संभव हो सके।