हरियाणा: हरियाणा के पहले हवाई अड्‌डे जल्द ही उड़ानें शुरू होगी। दरअसल हिसार हवाई अड्‌डे का लाइसेंस बनकर लगभग तैयार हो चुका है। इसके बाद हिसार से घरेलू उड़ान शुरू हो सकती है। बताया जा रहा है कि 2025 की शुरुआत में ही हिसार से जहाज उड़ाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसको लेकर हिसार दौरे के दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा था कि प्रधानमंत्री ही यहां से उड़ानों को हरी झंडी दिखाएंगे।

बता दें हिसार एयरपोर्ट पर लगी 44 आपत्तियां दूर कर ली गई हैं। साथ ही अतिरिक्त फायर ट्रैवल व्हीकल का इंतजाम भी हरियाणा सरकार ने कर लिया है। नियमानुसार एयरपोर्ट के संचालन के लिए कम से कम 2 फायर ट्रैवल व्हीकल की जरूरत होती है, मगर हिसार एयरपोर्ट के पास एक ही फायर ट्रैवल व्हीकल था। इस व्हीकल को केरल के कोचीन एयरपोर्ट से लाया गया है। एयरपोर्ट को लाइसेंस मिलने के बाद उड़ान के लिए तैयारी शुरू की जाएगी।हिसार एयरपोर्ट को 5 राज्यों से जोड़ने की योजना है। हिसार से चंडीगढ़, अयोध्या, अहमदाबाद, जयपुर और जम्मू के लिए फ्लाइट शुरू की जाएंगी। उड़ानों के लिए एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के साथ समझौता हो चुका है। हरियाणा सरकार आयोध्या के लिए पहली फ्लाइट शुरू करेगी। वहीं, 1 सितंबर 2022 को हिसार एयरपोर्ट का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर किया गया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।