
करनाल : होली का दिन खुशियों का दिन था। ये दिन खुशी के साथ आगे बढ़ रहा था, लेकिन करनाल में शाम होते-होते बुरी खबर सामने आई। जहां पर एक युवक की चाकू से कई वार करके हत्या कर दी गई। मृतक युवक का नाम हिमांशु बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।जानकारी के मुताबिक मृतक युवक सैनी कॉलोनी में अपने दोस्तों के साथ बैठकर पार्टी कर रहा था। कई युवक बैठे थे, उसी दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गई। इसके बाद हिमांशु पर चाकू से हमला किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई जबकि एक युवक घायल है।मृतक युवक खेड़ा छपरा का रहने वाला बताया जा रहा है जिसकी हत्या हुई है और उसके शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया है। वहीं आरोपी बलड़ी के रहने वाले बताए जा रहे हैं
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।