जालंधर (नितिन) :सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस अपने विजन और मिशन के अनुसार अपने छात्रों को ऑनलाइन कैंपस ड्राइव के माध्यम से उनके सपनों की नौकरी और इंटरर्नशिप प्राप्त करने में सहायता कर रहा है। प्रत्येक छात्र को अपनी क्षमता का पता लगाने के लिए सशक्त बनाने के लिए सीटी ग्रुप अपने छात्रों को उनके डिग्री पाठ्यक्रमों के पूरा होने के दौरान और बाद में सर्वोत्तम प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। इस वर्ष महामारी के दौरान सीटी ग्रुप के 548 छात्रों को नौकरियों के लिए चुना गया और 106 को अंतिम राउंड के लिए चुना गया।

सीटी ग्रुप ने कोविड-19 के दौरान कई कंपनियों की प्लसमेंट ड्राइव का आयोजन करवाया। इन कंपनियों में जारो एजुकेशन, लूडो लर्निंग, फूड कोस्ट इंटरनेशनल, टॉपर टैक्नोलॉजीज, ऑशियनटैक, श्रीमान अस्पताल, डेकाथलॉन स्पोट्र्स प्राइवेट लिमिटेड, हीरो साइकिल्स, एक्सट्रामाक्र्स एजुकेशन प्राइवेट लिमिटिड, पुखराज हेल्थेकयर प्राइवेट लिमिटेड, आई.डी.एस इंफोटैक, कोका कोला, आई.सी.आई.सी.आई, जेबीएम ग्रुप,जिंदल इलेक्ट्रिक, चिकमिक, कैटालिस्टऑनस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, आईडीएफसी, बीवाईजेयूएस (थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड), , हेल्थ बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड, आईडीए, इन्फोटेक, हाइक एजुकेशन, जेएंडके बैंक, न्यू ईस्टर्न इंजीनियर्स, कारगिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जॉन डीरे और कई अन्य इंजीनियरिंग आदि शामिल थे।

चुने गए छात्रों को ऑनलाइन एप्टीट्यूड टेस्ट, रिटन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन, इंटरव्यू कठोर चरणों से गुजरने के बाद प्रतिवर्ष 1.8 लाख से 15 लाख रूपए तक सालाना सैलरी के रूप में दिए जाएंगे।

इंटरनशिप एवं प्लेसमैंट के बारे में विस्तार से बातचीत करते हुए सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरैक्टर मनबीर सिंह ने कहा कि हम छात्रों के अच्छे भविष्य में हमेशा नई-नई कंपनियों के साथ करार, अलग-अलग कंपनियों से प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन करते हैं। सीटी ग्रुप के मकसद सिर्फ डिग्रीयां बांटना ही नहीं बल्कि डिग्रीयों को साथ-साथ छात्रों को नौकरियों के लिए तैयार करना और एंटरपिन्योर भी बनाना है। इसके साथ ही उन्होंने इंटरनशिप एंव नौकरियों के लिए चुने गए छात्रों को बधाई दी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।