
जालंधर , 28 नवंबर
शायरों व लेखकों के समूह अदबी दुनिया जालंधर ने आज पंजाब प्रेस क्लब , जालंधर में “शायरी के रंग अदब के संग” कार्यक्रम का आयोजन किया। अदबी दुनिया के प्रधान जगदीश डालिया , संरक्षक सुरजीत सिंह व कीमती कैसर की अध्यक्षता में आयोजित इस काव्य गोष्ठी में जालंधर व आसपास के कवियों ने भाग लिया। इस मौके पर प्रसिद्ध शायर सुभाष गुप्ता शफ़ीक को सम्मानित किया गया। इस मौके पर अदबी दुनिया के महासचिव परमदास हीर, वित्त सचिव मनजीत सिंह , कर्नल कुलदीप दोसांझ, दलजीत मैहमी , उर्मलजीत सिंह , कुलविंदर सिंह गाखल , सुरिंदर मोहन , नगीना सिंह , हरजिंदर सिंह जिंदी , महिला काव्य मंच से ज्योति शर्मा , राजपिंदर कौर ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर महफिल में चार चांद लगा दिए। अदबी दुनिया की उप प्रधान माला अग्रवाल माधवी ने मंच संचालन का कार्यभार संभाला। इस अवसर पर राकेश शांतिदूत, विपन गुप्ता व अन्य उपस्थित थे।