
महाराष्ट्र : इलेक्ट्रिक वाहन चलाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने बुधवार को सदन में निर्देश दिया कि राज्य के सभी ई-वाहनों को दी गई टोल माफी को आठ दिनों के भीतर लागू किया जाए। इसके साथ ही, जिन वाहनों से पहले ही टोल वसूली जा चुकी है, उस राशि को वापस करने की कार्रवाई भी तुरंत की जाए।मामले पर विधायक शंकर जगताप ने सवाल उठाया था कि टोल माफी के बावजूद कुछ टोल नाकों पर वसूली जारी है। इस पर स्पीकर नार्वेकर ने कहा कि सरकार ने ई-वाहनों के लिए टोल माफी की घोषणा की है, इसलिए इसे लागू किए बिना पीछे नहीं हट सकती। उन्होंने सभी टोल नाकों को आठ दिनों के भीतर ई-वाहनों से टोल वसूलने से रोकने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में ई-वाहनों के बढ़ते उपयोग को देखते हुए चार्जिंग स्टेशनों की संख्या बढ़ाई जाए और मौजूदा स्टेशनों की क्षमता भी बढ़ाई जाए, ताकि ई-वाहन चालकों को सुविधा मिल सके।