हंसराज महिला महाविद्यालय की छात्रा कु. आखरी ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेस, कोटा (राजस्थान) में आयोजित फेंसिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर संस्था और शहर का नाम रोशन किया है। कु. आखरी देश की उभरती हुई खिलाड़ी हैै। वह कुवैत में आयोजित कैडे्टस और जूनियर एशियन फेंसिंग चैंपियनशिप 2025 में भाग लेकर प्रशंसा पत्र प्राप्त कर चुकी है। इससे पहले वे बहरीन में आयोजित एशियन जूनियर एवं कैडेट फेंसिंग चैंपियनशिप में भी भाग ले चुकी है। उनकी यह उपलब्धि उनकी अटूट मेहनत, अनुशासन और खेल के प्रति समर्पण का जीवंत प्रमाण है। उनकी यह सफलता न केवल उनकी व्यक्तिगत प्रतिभा का परिचय है बल्कि एच.एम.वी. द्वारा प्रदान की जा रही उत्कृष्ट शिक्षा, प्रशिक्षण और खेल संस्कृति को भी उजागर करती है। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) एकता खोसला ने कु. आखरी की इस अद्भुत उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने उनकी कोच सुश्री शमीप्रीत कौर तथा विभाग के फैकल्टी सदस्य श्रीमती रमनदीप कौर और सुश्री प्रगति को भी शुभकामनाएं दी।