जालंधर: सैक्टरी ११ ने प्रेसिडेंट ११ को संघर्षपूर्ण मैच में हराया सर्वप्रथम सैक्टरी इलेवन की टीम 201 रन बनाकर आउट हुई इसके जवाब में प्रेसीडेंट इलेवन 165 रन बना पाई खेल की खासियत डॉक्टर विकास शर्मा की शानदार फ़ील्डिंग ,डॉक्टर दिनेश शर्मा की शानदार बॉलिंग रही जबकी ड्रॉ पूनीत गौतम बैस्ट बैट्समैन रहें जबकि डाक्टर साहिल मैन आफ़ द मैच रहे मैच का उद्घाटन फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टर सग्गड़ जी ने किया इस मैच के बाद फ़ुटबॉल का मैच करवाया गया जिसमें डॉक्टर सुरेन्द्र कल्याण और डॉक्टर भजन खेपड़ा की टीमें बराबर रही है ख़ास बात यह थी ये दोनों कैप्टन 67 साल के थे इसके बाद सीनियर सिटीज़न के मुक़ाबलों में 60 साल से ऊपर शॉट पुट में डॉक्टर राकेश गुप्ता प्रथम ,डॉ आई पी एस सेठी द्वितीय और डॉ आशू चोपड़ा तृतीय रहे साथ में 60 साल के नीचे डॉक्टर सतबीर प्रथम डॉ विपुल कक्कड़ द्वितीय तथा प्रधान डॉ एस पी डालिया तृतीय स्थान पर रहे दूसरी तरफ़ जालंधर विमेन फोरम अध्यक्ष डॉ रीना कक्कड़ की अगुवाई में स्त्रियों के खेल मुक़ाबलों में अलग अलग गेम कराई गई जैसे की लैमन स्पून गेम और तम्बोला आदि रोचक मुक़ाबले में लेडी डॉक्टरों ने शॉट पुट जैसे मुक़ाबलों में भी हाथ अजमाया स खेल उत्सव में पंजाब प्रधान डॉ परविंदर बजाज और वीमेन फोरम की अध्यक्ष डॉ वीना गूंबर विशेष रूप से उपस्थित हुए इसके बाद पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को ईनाम देने के लिए फोर्टिस अस्पताल से डॉक्टर राजीव भाटिया तथा एडवांस फर्टिलिटी सेंटर की तरफ़ से डॉक्टर मीनू भनोट तथा डॉक्टर विशाल भनोट ने जीते हुए खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रस्तुत किएइस आयोजन को सफल बनाने के लिए खेल कमेटी के सभी सदस्यों ने पूरी मेहनत से कार्य किया तथा सभी बधाई के पात्र हैं जिनमें डॉ डालिया,सैक्टरी डॉ राजीव धवन, डॉ वरूण अग्रवाल,पुनीत गौतम , डॉक्टर दीपक कुमार डॉ नवीन सिक्का डॉ सतबीर तथा डॉ नीरज शामिल हैं