फगवाड़ा (शिव कौड़ा) फगवाड़ा में छठ पूजा मनाते हुए उगते सूर्य का पानी बिच खरे हो कर सभी मताये बहने भाईयों को पुंजारी जी ने गाय के दुध से अरगं दिलाते हुए पुजां का सम्पूर्ण करते हुए ईस पुंजां का मतलब है की सभी परिवार इकट्ठे होकर नए बस्तर पहन पूजा में शामिल होना छंठी माई से जो कुछ मांगने पर उन्होंने मनोकामना पूरी करते हैं छंठी माई का प्रसाद देशी धी हाथो से बनाये; जाते हैं और फल फरुट मिठाई भी देशी धी का लिए जाते हैं चार दिन का त्यौहार होता है पुजां ख़त्म होने पर पियां मेडमं सोनिया मेडम ने पुरी छोले गुलाम जामुन और भी कई संस्थाएं ने लंगर लगाया था इस मौके पर छंठी माई का अशिरबाद लेने पहुंचे फगवाड़ा विधायक सरदार, बलविंदर सिंह, धारीवाल पंजाब ईन्टक सुनील पाण्डेय कमल धारीवाल हनी धारीवाल अपने साथीयों समेत चन्दन पांडेय अजय यादव राहुल पाण्डेय सुरजीत कुमार मनोज यादव गमा गुप्ता शंनतोश साह बषिट सिंह राजु पाण्डेय संजय साहं प्रमोद तिवारी ईन्टक युनीयंन बी एम एस के सभी मेंबर बिशुनु पाण्डेय जगदीपं रामभरोसे समाज सेवीका बसन्ती पाण्डेय जोती पाण्डेय गीता यादव पुनमं देवी रामपरी देवी किरण पूनम आदि निवासी भारी संख्या मे छठीं मंईया का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए पहुंचे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।