मध्यप्रदेश : मुरैना जिले में एक बस से आगे निकलने की होड़ में मोटरसाइकिल बस की चपेट में आ गई, जिससे मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 552 पर जौरा थाना क्षेत्र के बिलगांव गांव के पास बुधवार देर शाम हुआ उन्होंने बताया कि बुधवार शाम बिलगांव गांव के पास एक मोड़ पर ट्रक से आगे निकलने की होड़ में मोटरसाइकिल बस की चपेट में आ गई, जिससे उस पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। शुक्ला ने बताया कि हादसे के बाद बस को जब्त कर लिया गया लेकिन चालक मौके से फरार हो गया, जिसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।